Category: Life Style Disease

Articles related to life style diseases

डायबिटीज के मरीजो के लिए अहम बाते।

दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली बीमारी डायबीटीज ( मधुमेह / Diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो गई तो इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता। हेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रिक्ट डायट और रेग्युलर वर्कआउट के जरिए आप इस बीमारी को सिर्फ कंट्रोल में रख सकते हैं। डायबीटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में एक्सर्साइज, खााना खाने की आदत और फिजिकल एक्टिविटी की भूमिका अहम है।

डायबीटीज के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है कि वे अपने ब्लड शुगर लेवल के साथ-साथ अपने वजन पर भी नजर रखें क्योंकि डायबीटीज में अगर आपका वजन बढ़ा तो मोटापे की वजह से आपकी समस्याएं और बीमारी और ज्यादा बढ़ जाएगी। लिहाजा हर दिन कम से कम 30 मिनट की जॉगिंग, रनिंग या ब्रिस्क वॉकिंग (तेज कदमों से चलना) जरूर करें। डायबीटीज को कंट्रोल में रखने में फिजिकल ऐक्टिविटी काफी मदद करती है।

नियमित व्यायाम – शुगर लेवल को बेलेंस में रखने के लिए नियमित व्यायाम बेहद जरूरी है, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपके शुगर लेवल को भी ठीक रखता है।

योग से होगा फायदा

वैसे तो हर तरह की एक्सर्साइज करने से आपको अच्छा महसूस होता है और शरीर पर इसका पॉजिटिव असर दिखता है लेकिन खासतौर पर योग करने से स्ट्रेस यानी तनाव में कमी आती है। स्ट्रेस किसी भी व्यक्ति की सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला सबसे अहम फैक्टर है। ऐसे में योग से स्ट्रेस कम होगा तो बीमारी अपने आप कम हो जाएगी।

पैदल चलना-

पैदल चलना यानि टहलना और हल्का फुल्का ही सही लेकिन व्यायाम करना आपके ब्लड शुगर के बढ़ते स्तर को कम कर सकता है। अत: रोजाना सुबह शाम टहलने की आदत डाले। वहीं जब आप खाना खाने के तुरंत बाद चलते हैं, तब आपका बढ़ा हुआ ब्लड शुगर ऊर्जा निर्माण के लिए इस्तेमाल हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने नहीं पाता है, खाना खाने के बाद थोड़ी दूर भी टहलने से ब्लड शुगर लेवल 12% तक कम हो जाता है

ऐरोबिक्स एक्‍सर्साइज

शुगर लेवल को नियमित रखने के लिए हफ्ते में कम से कम पांच दिन 30 मिनट ऐरोबिक्स एक्‍सर्साइज करनी चाहिए। या यों कहें कि एक सप्‍ताह में कुल 150 मिनट कसरत करनी चाहिए। कोशिश करें कि ऐसा न हो कि बिना कसरत किए दो दिन रहा जाए। शुरू में अधिक समय न निकाल सकें तो हर दिन 5 से 10 मिनट से शुरुआत कर सकते हैं। धीरे-धीरे समय को बढ़ाया जा सकता है।

पिलाटेज (pilates)

पिलाटेज वर्कआउट का नया ट्रेंड है और यह फिटनेस के मामले में बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के बीच काफी फेमस है और डायबीटीज खासकर टाइप 2 डायबीटीज को मैनेज करने में भी पिलाटेज मदद कर सकता है। 2013 में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आयी थी कि टाइप 2 डायबीटीज से पीड़ित मरीजों की सेहत में सुधार करने के मामले में पिलाटेज बेहद असरदार और सुरक्षित एक्सर्साइज माना जाता है।

वेट ट्रेनिंग

स्‍ट्रेंथ या वेट ट्रेनिंग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि शरीर इंसुलिन के प्रति ज्‍यादा संवेदनशील बनता है। टाइप 2 डायबीटीज की एक वजह शरीर में इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता न होना भी है। ऐसे में वेट ट्रेनिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से आपकी मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत बनेंगी। डॉक्‍टर भी सलाह देते हैं कि हफ्ते में कम से कम 2 दिन स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग करनी चाहिए। इसमें वजन उठाना या रेसिस्‍टेंस बैंड का इस्‍तेमाल करना शामिल है।

अगर आपको ब्लड शुगर की समस्या रहती है तो यह बेहद जरूरी है कि आप अतिरिक्त सावधानी बरतें। ऐसे लोगों को अपने डॉक्टर से ग्लूकागन के लिए प्रिस्क्रिप्शन लेने के बारे में बात करनी चाहिए।

शुगर लेवल पर यह कैसे असर डालता है

खाने के बाद ख़ून में ग्लूकोज़ लेवल बढ़ता है. ख़ून में ग्लूकोज़ लेवल के इस तरह के उछाल को नियंत्रित करने के लिए शरीर इंसुलिन का रिसाव करता है, पर जिन्हें मधुमेह है, उनके लिए यह स्थिति इतनी आसान नहीं होती, क्योंकि उनके शरीर में इंसुलिन सही तरह काम नहीं करता. इससे ब्लड शुगर लेवल पर नियंत्रण नहीं रह पाता और ब्लड शुगर पर नियंत्रण ना रहने से इसमें आया उछाल रक्त धमनियों को नुक़सान पहुंचा सकता है।

वहीं जब आप खाना खाने के तुरंत बाद चलते हैं, तब आपका बढ़ा हुआ ब्लड शुगर ऊर्जा निर्माण के लिए इस्तेमाल हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने नहीं पाता है।

डायबिटीज से जुड़ी खास बातें

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं –
शुगर की बीमारी में इन चीजों न करें सेवन –
ब्लड शुगर डाइट में कौन सी चीजें हैं फायदेमंद –

हमारे अनियमित खान-पान और ज्यादा मीठा खाने की आदत हमें ब्लड शुगर (Blood Sugar) का मरीज बना सकती है।जो लोग ब्लड शुगर से पीड़ित हैं उन्हें शुगर की बीमारी में क्या खाना चाहिए, और क्या नहीं इसका खास ध्यान रखना जरूरी होता है। कई लोग जानना चाहते हैं कि शुगर में कौन सी सब्जी खानी चाहिए, शुगर में कौन से फल खाने चाहिए, जिससे आप ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। एक बार किसी को ब्लड शुगर हो गया फिर लाइफ में कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ब्लड में शुगर की मात्रा को बैलेंस रखना काफी जरूरी होता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपनी डाइट (Diet) की जरूरतों का ध्यान रखना याद नहीं रहता है। ब्लड शुगर लेवल सही रहने पर आप डायबिटीज (Diabetes) और हार्ट (Heart) से संबंधित बीमारियों से बचे रहते हैं। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आपको फाइबर रिच फूड्स (Fiber Rich Foods) का सेवन करना काफी जरूरी होता है। साथ यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि शुगर में परहेज क्या करने होते हैं।

क्या खाएं

नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर चीजों का करें सेवन
कहा जाता है कि सुबह नाश्ता करने के बाद अगर आप दिन का खाना छोड़ भी दें तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन नाश्ता नहीं किया तो दिन में खाया खाना भी बेकार हो सकता है। नाश्ता न करने से सेहत पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं अक्सर काम के चलते लोग नाश्ता करने से बचते हैं। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करें।

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए दालें एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं. दालें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर का भी अच्छा स्रोत होती हैं।

आसानी से पचने वाली सब्जियों और फलों का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए साबुत अनाज, नट्स और बीज का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है.

पपीता, कद्दू और हरी पत्तेदार सब्जियों को वरीयता दें
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में पपीता, हरी पत्तेदार सब्जियां, तरबूज, टमाटर, कद्दू भी लाभदायक हो सकते हैं।

क्या ना खाएं

सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। सोडा और मीठे ड्रिंक में पाए जाने वाले स्‍वीटनर और प्रिजरवेटिव आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

चीनी को न कहें


ब्लड शुगर में चीनी का सेवन बंद करना चाहिए। इससे ब्लड शुगर का लेवल काफी तेजी से बढ़ता है। साथ ही रिफाइंड भी नुकसानदायक हो सकता है।

इन सब आदतों के साथ ही 7 से 8 घंटे की नींद जरूर ले, जिससे आप स्वस्थ और हल्दी रहे सकें।

0

Weight loss : Things to add in your daily routine

Weight loss tips | Doctor Advice

Trying to loose weight but no benefit, unfortunately you are doing something wrong. Loosing weight just doesn’t mean to do exercise but also to change your lifestyle.

Today I am going to discuss some of the things that can improve your metabolism and promote weight loss.

Ajwain water

Ajwain | Carom seeds | weight loss | Doctor advice

Ajwain is also known as Carom seed is a spice available at every home. Adding Ajwain to your daily routine can help you in 3 ways to loose weight.

  1. Improves digestion
  2. Detoxification
  3. Increase Metabolism

Lemon Water

Lemon juice for weight loss | Doctors Advice

Lemon juice known for its richness in Vitamin C, Anti-oxidants & weight loss.

Lemon water other then 8 glass of water will promote weigh loss, improve immunity & prevent kidney stones.

Salad

Salad | Weight loss | Doctor Advice

we all are aware of benefits of salad because of richness in Fiber, Vitamins & mineral salad becomes super food , some of benefits of fibers which I am listing below

  • Fiber helps to reduce LDL or “bad” cholesterol.
  • It helps to control blood sugar.
  • Adequate fiber intake helps with weight loss and healthy weight maintenance.
  • Early feeling of fullness
  • It normalizes bowel movements, and aids in the prevention of bowel disease.
  • Proper fiber intake has been shown to reduce the recurrence and prevention of a number of cancers including colorectal, breast, mouth, throat and esophagus

adding salad in lunch and replacing dinner with Salad will promote weight loss but before doing so don’t forgot to consult you doctor (General Physician)

Avoid Junk Food

Junk food | Fast Food | Weigh loss | doctor advice

Junk food or Fast food taste good but are full of carbohydrates, bad cholesterol, fat with very few amount of Protein & vitamin. Avoid junk food if you are trying hard for weight loss.

0

Hypertension : These Lifestyle changes will help you

Hypertension | life style | Tips

Lifestyle plays an important role in treating your high blood pressure. If you successfully control your blood pressure with a healthy lifestyle, you might avoid, delay or reduce the need for medication.

Reduce sodium in your diet

Even a small reduction in the sodium in your diet can improve your heart health and reduce blood pressure by about 5 to 6 mm Hg if you have high blood pressure.

The effect of sodium intake on blood pressure varies among groups of people. In general, limit sodium to 2,300 milligrams (mg) a day or less. However, a lower sodium intake — 1,500 mg a day or less — is ideal for most adults.

Quit smoking

Each cigarette you smoke increases your blood pressure for many minutes after you finish. Stopping smoking helps your blood pressure return to normal. Quitting smoking can reduce your risk of heart disease and improve your overall health. People who quit smoking may live longer than people who never quit smoking.

Cut back on caffeine

The role caffeine plays in blood pressure is still debated. Caffeine can raise blood pressure up to 10 mm Hg in people who rarely consume it. But people who drink coffee regularly may experience little or no effect on their blood pressure.

Although the long-term effects of caffeine on blood pressure aren’t clear, it’s possible blood pressure may slightly increase.

To see if caffeine raises your blood pressure, check your pressure within 30 minutes of drinking a caffeinated beverage. If your blood pressure increases by 5 to 10 mm Hg, you may be sensitive to the blood pressure raising effects of caffeine. Talk to your doctor about the effects of caffeine on your blood pressure.

Lose your waistline

Blood pressure often increases as weight increases.

Weight loss is one of the most effective lifestyle changes for controlling blood pressure. Losing even a small amount of weight if you’re overweight or obese can help reduce your blood pressure. In general, you may reduce your blood pressure by about 1 millimeter of mercury (mm Hg) with each kilogram of weight you lose.

Besides shedding pounds, you generally should also keep an eye on your waistline. Carrying too much weight around your waist can put you at greater risk of high blood pressure.

Exercise regularly

Regular physical activity — such as 150 minutes a week, or about 30 minutes most days of the week — can lower your blood pressure by about 5 to 8 mm Hg if you have high blood pressure. It’s important to be consistent because if you stop exercising, your blood pressure can rise again.

If you have elevated blood pressure, exercise can help you avoid developing hypertension. If you already have hypertension, regular physical activity can bring your blood pressure down to safer levels.

Some examples of aerobic exercise you may try to lower blood pressure include walking, jogging, cycling, swimming or dancing. You can also try high-intensity interval training, which involves alternating short bursts of intense activity with subsequent recovery periods of lighter activity. Strength training also can help reduce blood pressure. Aim to include strength training exercises at least two days a week. Talk to your doctor about developing an exercise program.

Eat a healthy diet

Dash diet | Hypertension | advice

Eating a diet that is rich in whole grains, fruits, vegetables and low-fat dairy products and skimps on saturated fat and cholesterol can lower your blood pressure by up to 11 mm Hg if you have high blood pressure. This eating plan is known as the Dietary Approaches to Stop Hypertension (DASH) diet.

It isn’t easy to change your eating habits, but with these tips, you can adopt a healthy diet:Keep a food diary. Writing down what you eat, even for just a week, can shed surprising light on your true eating habits. Monitor what you eat, how much, when and why.

Consider boosting potassium. Potassium can lessen the effects of sodium on blood pressure. The best source of potassium is food, such as fruits and vegetables, rather than supplements. Talk to your doctor about the potassium level that’s best for you.

Be a smart shopper. Read food labels when you shop and stick to your healthy-eating plan when you’re dining out, too.

0